Type Here to Get Search Results !

New 100+ Holi Quotes in Hindi | होली शायरी, जोक्स और शुभकामनाएँ हिंदी में

New 100+ Holi Quotes in Hindi: हमेशा मीठी रहे आपकी बोली, खुशियों से भर जाए आपकी झोली, आप सब को हमारी तरफ से हैप्पी होली 2023. होली के खूबसूरत रंगों की तरह, आपको और आपके पुरे परिवार को, हमारी तरफ से बहुत-बहुत रंगों और उमंगों भरी शुभकामनाएं। Happy Holi

भारत में कई सारे त्यौहार मनाये जाते है जिनमें से एक प्रुमख त्यौहार 'होली' है। इसे रंगों का त्यौहार भी कहा जाता है।  यह हिन्दू धर्म का एक प्रमुख त्यौहार है किन्तु इसे सभी धार्मिक और जातीय समुदायों द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। यह त्यौहार हर गिले -शिकवे दूर कर बंधुता और भाईचारे को बढ़ावा देता है, इस दिन छोटी उम्र से लेकर बड़े बुजुर्ग तक अपने हर प्रकार के  मनमुटाव को भूलकर होली के रंग में पूरी तरह से रंग जाते है। 


Holi का त्यौहार क्यों मनाया जाता हैं?

Holi का त्यौहार फाल्गुन माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस त्यौहार से सम्बंधित एक पौराणिक कथा है जिसमें हरिण्यकश्यप नाम का एक शैतान राजा था। जिसे अपनी ताकत का बेहद घमंड था। उसका एक बेटा था जिसका नाम प्रह्लाद था। प्रह्लाद भगवान विष्णु का भक्त था। राजा को ब्रह्मा का आशीर्वाद था कि कोई भी आदमी, जानवर, हथियार आदि उसे मार नहीं सकता था। इस वरदान के कारण राजा बहुत ज्यादा घमंडी हो गया और उसने अपनी प्रजा को ये आदेश दिया कि राज्य में भगवान कि नहीं राजा कि पूजा कि जाए किन्तु उसका पुत्र हमेशा भगवन विष्णु की भक्ति में लीन रहता था जिस कारण हरिण्यकश्यप ने अपने पुत्र को मार डालने का भी प्रयास किया। अपने पुत्र को मारने के लिए उसने अपनी बहन होलिका को आदेश दिया और होलिका प्रह्लाद को लेकर आग में बैठ गयी। होलिका को आग में न जलने का वरदान प्राप्त था किन्तु जब वह प्रह्लाद को आग में लेकर बैठी तो प्रह्लाद का बाल भी बांका नहीं हुआ और होलिका जल कर भस्म हो गयी। इस तरह बुराई का अंत हुआ और अच्छाई की जीत। इसीलिए होली के त्यौहार पर होलिका का दहन किया जाता हैं। 


इसी त्यौहार से जुडी एक कहानी यह भी हैं की इसी दिन बरसाने में राधा-कृष्ण का पहली बार मिलान हुआ था जिसमें राधा-कृष्ण ने फूलों की होली खेली थी। इसलिए आज भी फूलों के साथ ही रंगों से भी होली खेली जाती हैं। यह त्यौहार फसलों की कटाई से भी जुड़ा हुआ हैं।   


इस पोस्ट में हमने New 100+ Holi Quotes in Hindi दिए हैं। Quotes के साथ यहाँ आपको Holi Jokes In Hindi, Holi Shayari In Hindi, Love Holi Shayari, Romantic Holi Shayari Image, Radha Krishna Holi Shayari, happy Holi wishes in hindi, family Holi wishes in hindi आदि का एक बड़ा संग्रह मिलेगा। इनमें से आपको जो भी शायरी/जोक्स/Quotes/Wishes  सबसे अच्छी लगे उसे अपने प्रिय को भेजें और होली की बधाई दें।



New 100+ Holi Quotes in Hindi | होली शायरी, जोक्स और शुभकामनाएँ हिंदी में

New 100+ Holi Quotes in Hindi 



कभी ना बिगड़े हमारी, यह दोस्ती की रंगोली, ऐ मेरे दोस्त तुझे मुबारक हो, मेरी तरफ से happy Holi.


रंग उसी का चढ़ा है अब तक, रंग लगाया नही जिसने अब तक❣️



ये होली के मजे कुछ खास नहीं, रंगना था जिन्हें वो पास नही।


रंगो का त्योहार है होली, खुशी-खुशी मना लेना, हम थोड़ा दूर है आपसे ,जरा सा गुलाल हमारी, तरफ से भी लगा लेना Happy Holi....☺️☺️



होली की गुलाल हो, रंगों की बहार हो, गुझिया की मिठास हो, एक बात खास हो, सबके दिल में प्यार हो, यही अपना त्योहार हो... Happy Holi 🔫🔫


पुरानी होली का थोड़ा सा गुलाल रखा है, तुम्हारा इश्क मैने यूं संभाल रखा है...❤️




इस बार इस बात का मलाल रहेगा, तुम्हारे गालों पे दूसरे का गुलाल रहेगा।।




ऊपर से गिरा बम, फरवरी माह खत्म, धरती से निकला आलू , फागुन माह चालू, चूहा निकला बिल से, एडवांस में हैप्पी होली दिल से 😁😁




ऊपर वाले ने चाहा तो Holi के दिन हम भी English में बात करेंगे।😁😁

 



उनके प्यारे से चेहरे पर रंग लगा देते, वो पास होते तो हम भी होली मना लेते। Happy Holi




पूर्णिमा का चांद रंगों की डोली, चांद से उसकी चांदनी बोली, खुशियों से भर जाए आपकी झोली, मुबारक हो आपको सतरंगी होली ।



मथुरा की खुशबू, गोकुल का हार, वृंदावन की सुगंध, बरसाने की फुहार, राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार, मुबारक हो आपको होली का त्यौहार ।




तेरी मोहब्बत का रंग चढ़ा है मुझ पर, वो उतरे तो खेलूं होली ❤️❤️




वर्षों से रंगों की Holi नहीं खेला हूं, डरता हूं कहीं तेरे इश्क का रंग न उतर जाए।




फीकी हैं हर चुनरी फीकी हर बंधेज, जिसने रंगा रूह को वो सच्चा रंगरेज




कैसे रंगे हम खुद को इश्क के रंग में, जब तू है ही नहीं इस होली मेरे संग मे..




इस बार होली बिन रंग और गुलाल हो गई, मैने जैसे ही छुआ उसे वो शर्म से लाल हो गई 😘😘

फागुन का लुफ्त चलो हम भी उठाते है, महबूब को इस बहाने हम भी गुलाल लगा आते हैं।




बचपन की होली में स्वाद था, हाथ में कुछ भी हो बस वही गुलाल था।




ये होली के मजे कुछ खास नहीं, रंगना था जिसे, वो पास नही..🥀💔😞




तमाम रंग खरीद कर देखें, तेरे एहसास जैसा कोई रंग नहीं..😞😞





गुलजार खिले हो परियों के और मंजिल की तैयारी हो, कपड़ों पर रंग के छींटे से, खुशरंग अजब गुलकारी हो। Happy Holi


 



सिर्फ प्यार का नहीं इस बार, जरा दुआओं का रंग भी लगाना।





Digital हो गई है मोहब्बत बेचारी, अब रंग गुलाल भी उसको online भेजेंगे..🌹❤️



चमन में इख्तीलात-ए-रंग-ओ-बू से बात बनती हैं, हम ही हम है तो क्या हम हैं तुम ही तुम हो तो क्या तुम हो।



Zindagi ke asli rang toh, tune dikhaye Hain, Aye waqt tujhe bhi Holi Mubarak.




इस बार होली ऐसी मनाऊंगा, खुद को करके काला पीला, तेरी गली पहुंच जाऊंगा, तू सोचती रह जाएगी, और तेरे भाई के सामने तुझे रंग लगा जाऊंगा... Happy Holi



ये रंग का त्योहार है तो, रंगीन कर दे आपको। आप जितने हसीन हो अभी, उससे भी ज्यादा हसीन कर दें आपको। ये रंग इस कदर चढ़ जाए आपकी जिंदगी में, कि हर तरह से खुश नसीब कर दे आपको।

 


लगन तेरी, अगन तेरी, तू है अटल मगन तेरी 

धरा तेरी, हवा तेरी, विशाल ये गगन तेरा 

विराट है कला तेरी, त्रिनेत्र तू जला तेरी 

है भस्म ये शरीर तो, रूह है लला तेरी 

लगन लगन लगन तेरी, है अगर प्रहलाद तो 

जगत जगत जगत है, होलिका बुआ तेरी। 





बहुत दूर हूं मेरे गांव से मगर, आज तक वो होली का त्यौहार नही भुला, हर गुजिया में जो भर कर रख देती थी मेरी अम्मा, आज तक वो अम्मा का प्यार नहीं भुला।
 



 








Happy Holi 😜 ऐसे क्या देख रहे हो, मेरा फोन मेरी मर्जी मे कुछ भी विश करूं...😍☺️😁



तेरी चाहत की गुलाल से मै रंगीन हो गया, आग तो ज़रा सी सुलगी थी पर, अब लगता है मामला संगीन हो गया।



होली का रंग दो दिन में उतर जाता है, पर इश्क का रंग एक बार चढ़ जाए तो कभी नहीं उतरता है..❤️❤️



मुद्दतों से रंगों की होली नही खेला हूं, डरता हूं कही तेरे इश्क़ का रंग न उतर जाए।



रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार, ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार, यही दुआ है भगवान से हमारी इस बार, मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।



मथुरा की खुशबू , गोकुल का हार, वृंदाबन की सुगंध, बरसाने की फुहार, राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार, मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।



रंगों से भरी है, हर किसी की जिंदगी, अपने देखने का नज़रिया बदलो, भूल जाओ हर नाराजगी और अपनी खुशियां बदलो, आज कोई छोटा-बडा अपना-पराया ना देखो, लो रंग हाथो में और दुनिया बदलो।



 








 


होली आ रही है मित्रों, तो भांग इतना ही पीना ताकि घर पहुंच सको 😜🤣




कैसे खेलूं होली, वो तो मुंह से पिचकारी मारता है...🤣😜



दोस्तों भांग बहुत बुरी चीज है, भांग मे गाड़ी पीकर, होली ना चलाए.. Happy Holi 😜😜



पड़ोसन के साथ होली 

खेलते वक्त ध्यान रखें

वरना 🤔

बगैर रंग डाले ही पत्नी 🤣

आपके गाल लाल कर सकती है।😜

जनहित में जारी

Happy Holi 😜😜



Holi आ रही है, रंग लगाए किसी को चुना नहीं...😜😜


पति -  तुम्हारी सारी सहेलियों को रंग लगाऊंगा

पत्नी -  मुझे क्यू नही, मेरी सहेलियों को ही क्यों?

पति - डियर तुम्हारी स्किन खराब हो जाएगी ना....

पत्नी -ओह so sweet.. जी भर के लगाना किसी को मत छोड़ना ।🤣🤣



होली पर मेरे दोस्त को कोई, पानी बचाने की सलाह मत देना, उसने अब सर्दियों मे ना नहाकर पानी बचाया है। 🤣🤣🤣




उतनी ही लेना, गिलास में कि घर वाले ना निकालें, आपकी तलाश में।


दिवाली पर अलमारी खोलो तो सारे, कपड़े पुराने लगते है, होली पर अलमारी खोलो तो सारे कपड़े नए लगते है।



जो पूरी सर्दी नहीं नहाए, हो रही है उनको नहलाने की तैयारी, अगर बाहर तुम नहीं आए तो, घर में घुसकर मारेगे पिचकारी, बुरा ना मानो होली हैं।





जो लोग, बुरा न मानो होली हैं, ये कहकर आप को रंग डालते हैं, दिवाली आने पर आप भी, बुरा ना मानो दिवाली है, कहकर उनपर बम डाल देना। Happy Holi 😜

होली आने वाली है और उस दिन, मंगलवार है... कोई पानी बचाओं का ज्ञान नही देगा क्योंकि... मैं उस पानी से होली खेलने वाला हूं, जिस पानी को दारू मे मिलाकर पीने वाला था।🤣🤣🤣😁😁😁







 













 







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.