Type Here to Get Search Results !

New 100+ Motivational Shayari In Hindi | प्रेरणादायक शायरी/Poems हिंदी में

सफल जीवन के लिए Motivation की हमेशा जरूरत होती है। Motivational Kavita in Hindi के माध्यम से आप किसी को भी प्रेरित कर सकते हैं और जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं। हम आपके लिए Motivational Shayari in Hindi का एक अद्भुत संग्रह लेकर आए हैं। यहां आपको Latest Motivational Shayari, Motivational Poems, Motivational Quotes In Hindi तथा Inspirational Status For WhatsApp and Facebook In Hindi और Facebook आदि सभी का एक बड़ा संग्रह मिलेगा। आप इन Motivational Poems और शायरियों को अपने दोस्तों और परिवार को साझा कर सकते हैं और उन्हें सफलता और विकास के लिए प्रेरित कर सकते हैं।





लाख करे पतझर कोशिश पर, उपवन नहीं मरा करता है।







लूट लिया माली ने उपमान, लूटी न लेकिन गंध फूल की तूफानों तक ने छेड़ा पर, खिड़की बंद न हुई धूल की, नफरत गले लगाने वालों सब पर धूल उड़ाने वालों कुछ मुखड़ो की नाराजगी से दर्पण नहीं मरा करता है। 




 मैं जब जब शहर से गुजरता हूं सोचता हूं किसने बसाए होंगे, शहर शायद गांव से भागे प्रेमियों ने शहर बसाए होंगे, ये वो  अभागे थे जो फिर लौटना चाहते थे, गांव पर लोक लाज से ठिठक गए पाव सिर्फ यादों में रह गए गांव।




वार्तालाप से बुद्धि विकसित होती है, किंतु प्रतिभा की पाठशाला एकांत ही है।




हर शख्स खुश रहने, के लिए परेशान है।



प्रेम तब खुश होता है जब वो कुछ दे पाता है, अहंकार तब खुश होता है जब वो कुछ ले पाता है।




लोग यह भूल जाते हैं, कि नौकरी जीवन के लिए है जीवन नौकरी के लिए नहीं।



असफल होने का डर, और सफल होने का अहंकार हमसे  बहुत कुछ छीन लेता है।




बेटियां तितली के पीछे भागती हैं पर उसे पकड़ती नहीं, कहती है तितली नहीं चाहती उसे पकड़ा जाए मैं पूछती हूं क्या तुम उसकी भाषा समझती हो, वह उदास होकर कहती है भाषा नहीं पर उसका दुख समझते हैं।





सांझ ढले परिंदे भी घर लौट आते हैं, आसमा पर उड़ जा सकता है बसा नहीं





इतिहास से शिक्षा ली जाती है, पर निर्णय वर्तमान की परिस्थितियों को देखते हुए लेने पड़ते है।




कभी-कभी तो इस बात का गम रह जाता है, के कितना भी उसे चाहू मगर कम रह जाता है, इश्क और रंज में जाना इतना फर्क मैंने जो दुश्मन नहीं कह पाता सनम कह जाता है।



सुखद अनुभव के लिए भीड़ की जरूरत नहीं होती हैं।




एक दिन हम सब अपनी अपनी चुप्पियों को लेकर मर जाएंगे, और हमारा सबसे आखरी ख्याल होगा हमें बोलना चाहिए था।






 आकर्षण स्वाभाविक है, मगर प्रेम का आधार केवल सौन्दर्य नही होना चाहिए।




कोई फुरसत से पूछेगा तो बताएंगे, कि ये दिल इतना उदास क्यूं है।




मुकम्मल ना सही अधूरा ही रहने दो, ये इश्क है कोई मकसद तो नही है!




लड़कों को ईमानदार बाप, निकम्मा लगता है।




कमाल की किस्मत पाई है, मैने दूरियां मुझे पसंद नहीं और तुम्हारे संग नजदीकियां मेरे नसीब में नहीं।




मेरी मोहब्बत है वो कोई मजबूरी तो नही, वो मुझे चाहे या मिल जाए ये जरूरी तो नहीं, और ये क्या कम है कि वो बसा है मेरी सांसों में वो सामने रहे मेरी आंखों के ये जरूरी तो नहीं।




रोज रोज गिरकर भी मुकम्मल खड़ी हूं, ऐ मुश्किलों देखों मैं तुमसे कितनी बड़ी हूं।




रुक जाती है सारी शिकायतें इन होठों तक आकर, जब मासूमियत से वो कहते है अब मैंने क्या किया..!!




इतना प्यार से चाहा जाए तो पत्थर भी अपने हो जाते है, ना जाने ये मिट्टी के इंसान इतने घमंडी क्यूं होते हैं।।




जरूरी तू मुझे, जरूरत से ज्यादा है तेरे साथ ही जियू मेरा इरादा है, तेरी रूह में उतर जाऊ मैं खुशबू सा बनकर तेरी सांसों में घुलने का इरादा है, साथ न छोडूंगी तेरा मैं ये वादा है, तेरे लिए उम्मीदें कम ख्वाहिशें ज्यादा है, तुझमें ही बस जाऊं कहीं ये दिल इतना चाहता है नजर भी देखती रहूं मैं तुझे इस दिल को अब तू ही भाता है।




मैं खुद इतनी खुश नहीं रहती हूं, जितना कि अपनों को खुश रखने की कोशिश करती हूं, फिर भी मेरे हिस्से में हमेशा गलतियां ही आती है।🥀😢 




ये तय है कि जो दिया है वो लौट के आएगा, तू क्यूं न सिर्फ दुआएं ही दी जाए। 




पेड़ के अगर पंख होते तो वह जान मारता सारी धरती सारा आसमान, उस चिड़िया के लिए जो शाम को घोंसले में नहीं लौटी। 




प्रेम का एक रूप यह भी है, कि तबीयत किसी एक ही खराब हो चेहरे से बीमार दोनों नजर आते हैं।




हमारे देश का आदमी नियम मान ही नहीं सकता, वह मुक्त आत्मा है वह सड़क के बीच चलकर प्राण दे देगा, पर बायें नहीं चलेगा।




यदि वह तुम्हें बेहतर, सुंदर और सरल नहीं कर रहा है, तो चाहे जो हो वह प्रेम नहीं है। 




 कोई भी बहस जब चरित्रो पर उतर आती है, तो उसमें केवल चरित्रों का हनन होता है विषयों पर मनन नहीं।




चरण मंदिर तक पहुंचाते हैं, और आचरण भगवान तक।



अंबर के आनन को देखो कितने इसके तारे टूटे,  कितने इसके प्यारे छूटे जो छूट गए फ़िर कहां मिले पर बोले टूटे तारों पर कब अंबर शोक मनाता है।




बारिश इसलिए भी होती है ताकि जिन पौधों को कोई पानी नहीं देता, वह जीवित रह सके ईश्वर की अवधारणा भी इससे अलग नहीं है।






अधिकार चाहो तो लड़ना सीखो, पग पग पर अड़ना सीखो जीना है तो मरना सीखो।




एक अकेली स्त्री समूचा संसार बचा सकती है, तुम केवल प्रेम और स्वतंत्रता देकर उस स्त्री को बचा लो।




स्त्री तुम तो बहुत सरल हो, कठिन है तुम्हारा स्त्री मन।




स्त्री अकेले खड़े होने से डरती है उसे लगता है समाज उसका बहिष्कार करेगा पर जो स्त्री अकेले खड़ा होने सीख जाती है समाज उससे डरता है क्योंकि वह जानता है उसका बहिष्कार किया जा चुका है। 



हे दाता अहंकार मत देना देना ही है, तो संस्कार देना अति का उत्साह न देना वैभव भी अथाह न देना, देना जरा सी आशा और देना प्रेम की भाषा।




पिता की थाली में आए रोटी पिता ने आधी दे दी, पिता की जेब में आए सिक्के  पिता ने आधे दे दिए, फिर एक दिन दुख आया पिता ने पूरा रख लिया जब दुख बांटने का समय आता है सारे पिता स्वार्थी हो जाते हैं।


 इस दुनिया में कई रंग है रंगों से प्रेम भी है नफरत भी है, सबसे गाढा रंग प्रेम का है जिसे और गाढ़ा हो जाना चाहिए, उन रंगों के खिलाफ जहां से नफरत झांकती हैं।



एक वक्त के बाद हम बड़े हो जाते हैं, इतने बड़े की आधी रात में मां के कमरे का दरवाजा खटखटा कर रो भी नहीं सकते।


 कड़ी धूप में निकले हैं तब भुभल से घबराना क्या सागर में जब कूद तब डूबे डूबे चिल्लाए क्या दुनिया में जब आए हैं तब दुख से पिंड छुड़ाना क्या।



 समय है कि बच्चियों को सिर्फ परी की कथाएं नहीं, प्रेत कथाएं भी सुनाई जाए। घोड़े पर आते राजकुमार की ख्वाब ही नहीं, बल्कि मासूम तितलियों के परों को कतर देने वाले राक्षसों से भी रूबरू करवाया जाए।







दूर रहने वाला हर शख्स दूर नहीं है, पास रहने वाला हर शख्स पास नहीं है।



फल को जन्म देने के लिए फूल मर जाता है, ऐसा होता है प्रेम।






शमशान ऐसे लोगो की राख से भरा पड़ा है, जो समझते थे कि हमारे बिना दुनिया चली ही नहीं सकती हैं।



जंजीर नहीं कटती तो अपना पैर काट लो, लंगड़ा कर चलो मगर आजादी से चलो।


मनुष्य सबसे बड़ा तब होता है, जब वह किसी बच्चे की मदद के लिए घुटनाे के बल खड़ा होता है।



हम भी गांव में शाम को बैठ करते थे, हमको भी हालातों ने बाहर भेजा है।



अगर आप उस वक्त मुस्कुरा सकते हो, जब आप पूरी तरह टूट चुके हो तो दुनिया में आपको कभी कोई हरा नहीं सकता।



कोई नहीं है आत्मनिर्भर न चंद्रमा, न बादल, न समुद्र, न तारे सब ठीक ही है एक दूसरे के सहारे।



खुद को इतना भी मत बचाया कर, बारिश हो तो भीग जाया कर चांद लाकर नहीं देगा, अपने चेहरे से जगमगाया कर धूप मायूस लौट जाती है छत पर कपड़े सुखाने आया कर काम ले कुछ हसीन होठों से बातों बातों में मुस्कुराया कर दर्द हीरा है दर्द मोती है, दर्द आंखों से मत बहाया कर।





क्योंकि नौकरी इस जन्म के लिए जरूरी है, अतः प्यार को अगले जन्म के लिए स्थगित करता हूं।



जिस दिन औरते अपने श्रम का हिसाब मांगेगी, उस दिन मानव इतिहास की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी चोरी पकड़ी जाएगी।



तनाव का अर्थ है कि आप कुछ और होना चाहते हैं, जो कि आप नहीं है।





18 वर्ष की आयु में किया हुआ प्यार भी कोई प्यार होता है भला,  निरा बचपना होता है महज पागलपन उसमें आवेश रहता है पर स्थायित्व नहीं, गति रहती हैं पर गहराई  नहीं जिस वेग से वह आरंभ होता है, जरा सा झटका लगने पर उसी वेग से टूट भी जाता है।





हमारे यहां शादियों में दिल नहीं, दुल्हन का चेहरा और दूल्हे का वेतन देख जाता है।




माली चाहे कितना भी चौकन्ना हो, फूल और तितली में रिश्ता हो जाता है।




प्रेम का एक छोर होता है दूसरा कहीं नहीं होता, प्रेम प्रारंभ होता है समाप्त कभी नहीं होता।


कुछ लोग रोना रोकते हैं बेहिसाब रुकते हैं,  इसलिए नहीं कि वे मजबूत होते हैं बल्कि इसलिए कि उनके आसपास कमजोर कंधों का कारवां होता है।




पेंसिल की असंख्य गलतियां माफ है, मगर पेन पर जिम्मेदारियों का बोझ बहुत है।



भावुकता का दौरा भी, एक खतरनाक रोग है।



तपेगा जो गलेगा वो गलेगा जो, ढलेगा वो ढलेगा जो बनेगा वो बनेगा जो मिटेगा वो मिटेगा जो रहेगा वो।



शीघ्रता में विवाह करने पर हम, फुर्सत से पश्चाताप करते हैं।




हर व्यक्ति अपनी जगह सही होता है, और वास्तविक संघर्ष सही और गलत के बीच न होकर सही और सही के बीच ही होता है।




जहां पिता है वहां भटकना नहीं है, जहां मां है वहां भूख नहीं है।



जहां मैं पैदा हुई वह पिता का घर था, जहां भेजी गई वह पति का और जहां हूं वह बेटे का है, अब तुम ही बताओ मेरा घर कहां है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.