Type Here to Get Search Results !

New 50+ Motivational Shayari In Hindi | प्रेरणादायक शायरी हिंदी में

सफल जीवन के लिए Motivation की हमेशा जरूरत होती है। Motivational Kavita in Hindi के माध्यम से आप किसी को भी प्रेरित कर सकते हैं और जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं। हम आपके लिए Motivational Shayari in Hindi का एक अद्भुत संग्रह लेकर आए हैं। यहां आपको Latest Motivational Shayari, Motivational Poems, Motivational Quotes In Hindi तथा Inspirational Status For WhatsApp and Facebook In Hindi और Facebook आदि सभी का एक बड़ा संग्रह मिलेगा। आप इन Motivational Poems और शायरियों को अपने दोस्तों और परिवार को साझा कर सकते हैं और उन्हें सफलता और विकास के लिए प्रेरित कर सकते हैं।


  Motivational Shayari In Hindi | प्रेरणादायक शायरी हिंदी में 



motivational shayari in hindi

एक ही जिंदगी हैं तो कुछ मुकाम तो होगा, निकल गए सफर पर तो ठहरने का मकान तो होगा, कोई सुने या ना सुने आवाज तेरी वो सब कहने को, सारा जहाँ तो होगा।।







मुश्किल दौर में हम हमेशा अकेले होते हैं और यहीं वक्त होता हैं, समंदर की गहराई मापने का...!!






ये जो देखते हैं ख्वाब हम वो कल साकार होगा, छोटे हैं सपने पर उनका भी बड़ा आकर होगा, और समेट लेंगे सारी खुशियाँ ज़माने की वरना! यूँ तो जीना बेकार होगा.... ये जो देखते हैं ख्वाब हम वो कल साकार होगा... !!





जो अपनी कीमत खो देता हैं, उसे रास्ते भी याद नहीं रखते...!






जब सफर में अकेले चलोगे, तो सिर्फ अँधेरा ही दिखाई देता हैं, पर! चलते रहना हैं, आगे उजाला तुम्हारा इतंजार कर रहा हैं.... !!







जिंदगी एक सुनसान रास्ता हैं, जहाँ दिखाई तो बहुत कुछ देता हैं, पर असल में होता कोई नहीं हैं।







खुश रहना और मजे करना, हमारे बस में नहीं क्योंकि, वक्त हमसे, बहुत मजे लेता हैं।






झूठी तालीमों पर वो मुस्कुराते रहे, कुछ उन पर तालियो से खुद को सिकंदर बनाते रहे। पर अफसोस! मिला ना कोई सच्चा रहबर, और न जाने फिर भी क्यों? हम अपना हुनर आजमाते रहे।






कहानियाँ बनती हैं और अक्सर बिगड़ भी जाती हैं, नाम तो , तकदीरों से होता हैं, वरना पुरानी कथाएँ भी अब कहां सुनाई जाती हैं।


हार-जीत क्या होता हैं, मुझे नहीं पता जिस बन्दे में दम है वो फिर से ज़ीरो से शुरुआत करने की ताकत रखता है।


आपकी दिशा आपकी गति से ज्यादा महत्वपूर्ण है।



कल कुछ भी नहीं बदलेगा, यदि आपने आज कुछ नहीं बदला तो।

जैसे ही आप सभी चीजों से अपनी पहचान बनाना बंद कर देते है, मन शांत हो जाता है



हर हालात एक अवसर होता है, आप उससे खुशहाली प्राप्त करते है या पीड़ा - ये आपका चुनाव है



वक़्त ने फंसाया है लेकिन में परेशान नहीं हूँ, हालातों से हार जाऊ मैं वो इंसान नहीं हूँ।

हिम्मत हारने वाले को रास्ते छोटे नजर आते है, और आखिरी दम तक लड़ने वाले के लिए रास्ते ख़त्म नहीं होते।



गिर गया तो क्या हुआ गिरता वही है जो चलता है, बस इतना सा करना है की उठकर फिर से चलना है।


उम्र थक नही सकती, ठोकरें गिरा नहीं सकती, अगर जिद हो जीतने कि तो... परिस्थितिया भी हरा नहीं सकती।



मेरी मंजिल मेरे करीब है इसका मुझे एहसास है, घमंड नहीं मुझे आपने इरादों पर, ये मेरी सोच और हौसले का विश्वास है।



क्यों डरते हो ज़िंदगी में क्या होगा कुछ नहीं होगा तो तजुर्बा तो जरूर होगा।


खुद को इतना कमजोर मत होने दो, की तुम्हे किसी के अहसान की जरूरत हो।



तुम अपनी मंजिल तय कर लो दोस्त, रास्ता अपने आप मिल जायेगा।

वादे से आपने मुकरेंगे नहीं, जब ठान ली है मंजिल को पाने की तो उसे पाने से पहले रुकेंगे नहीं।


कई जीत बाकी है कई हार बाकी है, अभी तो ज़िंदगी का सार बाकी है। यहाँ से चले है नई मंजिल के लिए, यह तो एक पन्ना था अभी तो पूरी किताब बाकी है।

अकेले ही तय करने होते हैं कुछ सफर, हर सफर में हमसफ़र नहीं होते। 


रख हौसला वो मंजर भी आएगा, प्यासे के पास चल के समंदर भी आयेगा, थक कर ना बैठ ए मंजिल के मुसाफिर, मंजिल भी मिलेंगी और मिलने का मजा भी आयेगा।

बेहतर नहीं बेहतरीन बनो, आसमां बेशक मिल जाये मगर जमीन पर रहो।


मुश्किल नहीं है दुनिया में, तू जरा हिम्मत तो कर, ख्वाब बदलेंगे हकीकत में, तू जरा कोशिश तो कर।


ज़िंदगी के बाजार में, हम इंसान रोज बिकते है... आपने हौसलों को बढ़ावा देनें थोड़ी बहुत शायरी लिखते है।


समय के पास इतना समय नहीं की वो आपको दुबारा समय दे सके।


लाखों टोकरों के बाद भी ,संभालता रहूँगा ,गिरकर फिर से उठूंगा और चलता रहूँगा।



आज मुश्किल है, कल थोड़ा बेहतर होगा, बस उम्मीद मत छोड़ना, भविष्य जरूर बेहतरीन होगा।


समस्याएँ हमारे जीवन में बिना किसी वजह के नहीं आती, उनका आना एक इशारा है कि हमें अपने जीवन में कुछ बदलना है।


कौन कहता है कामयाबी किस्मत तय करती है, इरादों में दम हो तो मंजिलें भी झुका करती है।

हमारे सपनें औकात से बड़े है और उसे पाने के लिए अड़े है।

बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं क्योकि लौटने पर आपको उतनी ही दुरी तय करनी पड़ेगी, जितनी दूरी तय करने पर आप लक्ष्य तक पहुँच सकते है।


यदि आप महानता प्राप्त करना चाहते है तो इजाज़त मांगना बंद कर दे।



तुफान ज्यादा हो तो कश्तियां डूब जाती है, और घमंड ज्यादा हो तो हस्तियां डूब जाती है।



ऐ फकीर क्यों देखता है हाथों कि लकीर, कर हौसलें बुलंद और बदल अपनी तकदीर।


Success की सबसे खास बात है कि, वो मेहनत करने वाले पर फिदा हो जाती हैं।

ऐसा वक्त लाओ, जो लोग तुम्हें ताने मरने मे, अपना वक्त देते थे वो लोग तुमसे मिलने के लिए तुम्हार वक्त ले।

जिंदगी जीना आसान नहीं होता, बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता, जब तक न पड़े हथौड़े की चोट पत्थर भी भगवान नही होता।

हार तो वो सबक हैं, जो आपको बेहतर होने का मौका देती हैं।

अपने संघर्ष को अपना जुनून बना लो,
जब तक की वो आपकी सफलता की कहानी ना बन जाए।

किस्मत सिर्फ मेहनत से बदलती है, बैठ कर सोचते रहने से नहीं।

आत्मज्ञान कठिन संघर्ष से ही प्राप्त होता हैं।


जितना बड़ा struggle होगा, उतनी बड़ी success होगी।


खुद पर कर यकीन, मंजिल की ओर चल दें, ना हो हताश परेशान अपने इरादों को बल दें


जीवन हमें हमेशा दूसरा मौका जरूर देता है, जिसे कल कहते हैं।


मुश्किलों का आना part of life है, और उनमें से हंसकर बाहर आना art of life है..।

जिंदगी में परिश्रम और प्रयास आखरी सांस तक कीजिए, तभी सफलता मिलेगी।


जो चीज आपको CHALLENGE करती है, वही आपको CHANGE करती है....।



दौड़ते रहो , आने वाली रोशनी सफलता का सवेरा है।


संस्कारों से बड़ी कोई वसीयत नही होती, और ईमानदारी से बड़ी कोई विरासत नहीं होती.....।

हमेशा याद रखना, बेहतरीन दिनों के लिए बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है।

कभी कभी किसी के जुनून को देखकर भी, अपने आप में भी जुनून आ जाता है।


वक्त बुरा हो तो मेहनत करना, और वक्त अच्छा हो तो किसी की मदद करना...

एक विजेता बनने के लिए आपको अपने, सब कुछ छोड़ना होगा।


किस्मत भी उसी को बादशाह बनाती है, जो खुद कुछ करने का हुनर रखते हैं।

सफलता की ओर चलना संघर्ष से ही संभव है...


अभिमन्यु की घटना एक बहुत बड़ी सीख देती हैं, हिम्मत से हारना पर कभी हिम्मत मत हारना।।🙏🏻🙏🏻

सफलता शक्ल से नहीं, काबिलियत से मिलती हैं..…।🤔🤔


मिल सके आसानी से, उसकी ख्वाहिश किसे है, जिद्द तो उसकी है जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं।


होश ना हो तो PASSION व्यर्थ है, उपयोग न आए तो धन व्यर्थ है।

अपने अंदर के डर को आज खत्म कर दो, नही तो कल ये आपको खत्म कर देगा...।🤟🤟


जिंदगी की लंबाई नहीं, बल्कि गहराई मायने रखती है....👌

Luck का तो पता नहीं लेकिन , अवसर जरूर मिलता है मेहनत करने वालाे को।

अपने आपको इतना काबिल बनाओं, कि कोई भी बड़ा ब्रांड आपके पास आने पर मजबूर हो जाए....


लोग वाकिफ है, मेरी आदतों से रुतबा कम ही सही लाजवाब रखता हूं



हार जाना शर्म की बात नहीं, बल्कि हार मानना शर्म की बात है।।


कभी भी प्रयास करना नहीं छोड़ना चाहिए, क्योंकि कभी- कभी गुच्छे की आखिरी चाबी भी ताला खोल सकती हैं..।


बिना संघर्ष के कोई जिन्दगी, जिंदगी नही है।


हारने पर दुनिया से कोई उम्मीद मत रखना, क्योंकि दुनिया सिर्फ उगते हुए सूरज को ही सलाम करती हैं।



संसार में ऐसी कोई समस्या नहीं है, जो आपके मन की शक्ति से अधिक शक्तिशाली हो...

बहुत बड़े बदलाव के लिए, बहुत HARD WORK करना पड़ता है।

वो लोग रहते हैं खामोश अक्सर, जमाने में जिनका हुनर बोलता है..।

इतिहास लिखने के लिए कलम नहीं, हौसलो की जरूरत होती हैं।

दुनिया की कोई भी परेशानी आपकी, हिम्मत से बड़ी नही होती है।

सपने वो नही जो हम नींद में देखते हैं, सपने वो होते है जो हमे सोने नहीं देते हैं।


जिंदगी एक संघर्ष है, लेकिन नजारा शानदार है।

समस्याएं हमारे जीवन में बिना वजह के नही आती , उनका आना एक इशारा है कि हमे अपने जीवन में कुछ बदलना है..


जो अकेले चलने की हिम्मत रखते हैं, एक दिन उनके पीछे काफिला चलता है...।

जो आपको लगता है कि यह नहीं किया जा सकता है, कोई कहीं किसी के द्वारा किया जा रहा है।

उठो जागो और मत रुको, जब तक लक्ष्य प्राप्त नहीं हो जाए।

जब तक आप अपनी कठिनाइयों और परेशानियों की वजह दूसरों को मानते हैं, तब तक आप उसे खत्म नहीं कर सकते।

अब मुझे अलार्म की जरूरत नहीं है, क्योंकि हर सुबह मेरा जुनून मुझे जगाता है।


बड़ा आदमी वह है जिसके सानिध्य और समीपता में हर छोटा आदमी खुद को बड़ा अनुभव करता है।

पहचान बनानी है तो ऐसी बनाओं की अगर कोई बुराई भी करे तो सामने वाला विश्वास ना करें...

सफलता प्राय: उनके ही कदम चूमती है जिनके पास सफलता को निहारने का वक्त नहीं होता ।

कोशिश हमेशा करते रहना चाहिए, क्या पता कौन सी कोशिश कामयाबी का रास्ता खोल दें।


एक मिनट की सफलता वर्षों की असफलता की कीमत चुका देती हैं।

एक समय में एक काम करो, और ऐसा करते समय उस काम मे अपनी पूरी ताकत झोंक दो और बाकी सब भूल जाओ।

कभी हार ना मानने की आदत ही एक दिन बड़ी जीत दिलाती है...

बाधाएं ऐसी डरावनी चीज है, जो लक्ष्य से आंखे हटाने पर ही दिखाई देती है।

इंसान को हमेशा छोटी-छोटी गलतियों से बचना चाहिए क्योंकि इंसान बड़े पहाड़ों से नहीं बल्कि छोटे कंकारो से ही ठोकर खाकर गिरता है।

सफलता पाने के लिए हमें, पहले विश्वास करना होगा की हम कर सकते है।

अगर आपका कामयाब होने का संकल्प मजबूत है, तो असफलता आपको कभी भी डरा नहीं सकती है।

जब तक जीवन है तब तक सीखते रहो, क्योंकि अनुभव ही सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है।

जिंदगी खेलती भी उसी के साथ है जो खिलाड़ी बेहतरीन होते हैं, दर्द सबके एक से है मगर हौंसले सबके अलग अलग होते है, कोई हताश हो के बिखर जाता है, तो कोई संघर्ष करके निखार जाता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.